शहर टोहाना में आज फिर डायल 112 गाड़ी ने करीब 4 साल की एक बच्ची को उसके परिवार से मिलाया
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 16 जुलाई। जन सेवा को समर्पित शहर टोहाना में डायल 112 गाड़ी में तैनात पुलिस टीम नें आज फिर गुम हुई करीब 4 साल की एक बच्ची को उसके परिवार को मिलाया है।
बच्ची को सखुशल पाकर उसके परिवार का खुशी का ठिकाना ना रहा और उन्होंने डायल 112 गाड़ी में तैनात पुलिस का आभार जताया। जानकारी के अनुसार बच्ची की माता रूपा निवासी
राजनगर टोहाना अपनी बेटी नैना के साथ कैंची चौक टोहाना पर शादी में गई थी। लेकिन उसकी बच्ची वहा से अचानक कही चली गई। माता-पिता अपने बच्ची की तलाश कर रहे थे। ओर बच्ची न मिलने से वे परेशान घूम रहे थे। इस दौरान एक युवक किसी कार्य से बस स्टैंड की तरफ जा रहा था तो उसे यह बच्ची मिली। जिसने बच्ची के माता-पिता की तलाश की
लेकिन कोई पता न चलने के बाद उसने 112 डायल किया। मदद के लिए तुरंत मौके पर आई डायल 112 की गाड़ी ने उसके परिजनों का पता लगाया और
बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया है। आपकों बतां दे कि गुरूवार को भी कृष्णा कलोनी निवासी एक साढे तीन साल का बच्चा गुम हो गया था जिसे डायल 112 की टीम ने उसके परिजनों तक पहुंचा दिया था।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment