फतेहाबाद जाखल पुलिस ने दुकान से चोरी मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा समान बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 17 जुलाई। जाखल पुलिस ने दुकान से चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को महमड़ा बस अड्डा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान भुपेन्द्र सिहं निवासी महमड़ा के रुप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दुकान से चोरी की
चेयर बरामद कर आज उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य की तलाश जारी है। शिकायत कर्ता
टोहाना के गांव गुलरवाला निवासी सुनिल सोनी का आरोप था कि उक्त आरोपियों ने शकरपुरा स्थित उसकी सुनार की दुकान का ताला तोड़कर समान समान चोरी करल ले गये।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह
...
No comments:
Post a Comment