Advertisement


 


फतेहाबाद पुलिस ने मनाया पुलिस उपस्थित दिवस, लोगों को डायल 112 के बारे में दी जानकारी


जिलेभर में 100 से अघिक पेट्रोलिंग पार्टियां रही तैनात, 500 से अधिक कर्मचारी हुए शामिल


फतेहाबाद, 21 जुलाई। लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर फतेहाबाद पुलिस द्वारा एसपी श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया।



 इसके तहत पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिलेभर में हर नाकों, चौराहों, शहरी व ग्रामीण एरिया में सार्वजानिक स्थानों पर गश्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान लोगों को उनकी सुरक्षा को लेकर हाल ही में शुरू की गई डायल 112 योजना के




 बारे में जानकारी दी गई और आपात स्थिति में लोग किस तरह इसका प्रयोग कर सकते हैं, के बारे में विस्तार से बताया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के उद्देश्य से जिले में समय-समय पर




 पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया जाता है। इसके तहत सम्बंधित थाना क्षेत्र व चौकियों में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार गश्त पर रही वहीं संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है




 पुलिस द्वारा यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना है ताकि लोग अपराध रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करने के लिए आगे आ सकें और अपनी




 समस्याओं को खुलकर पुलिस कर्मचारियों के समक्ष रख सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की सहायता व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर डायल 112 प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसके तहत जिले के सभी थानों में भेजी गई




 गाडिय़ां सूचना मिलने पर तुरंत रिस्पॉन्स करती है और कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान किया जाता है। किसी भी व्यक्ति को आपात स्थिति में पुलिस सहायता की जरूरत है तो वह तुरंत 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकता है। जिला पुलिस का प्रयास है कि लोग भयमुक्त व अपराधमुक्त




 समाज में बेहतर जीवन यापन कर पाएं। एसपी श्री राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस उपस्थित दिवस के दौरान



 फतेहाबाद, रतिया, टोहाना, भूना, जाखल, भट्टू क्षेत्र में 100 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई थी। इसमें करीब 500 से अधिक पुलिस कर्मचारी व अधिकारी शामिल किए गए थे।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




,


--------------------

No comments:

Post a Comment