फतेहाबाद बड़ोपल चौकी पुलिस, ने गाड़ी से नगदी व पिस्टल चोरी मामले में दुसरे आरोपी को किया शामिल जांच,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 27 जुलाई। सदर थाना फतेहाबाद के अन्तर्गत बड़ोपल चौकी इंचार्ज एसआई शादीराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए गाड़ी से चोरी मामले में दुसरे आरोपी
अमनदीप निवासी महाबीर कलोनी हिसार को कुरुक्षेत्र से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर शामिल जांच किया है।
पुलिस ने इस मामले में पहले ही जींद निवासी बंती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी बरामद की थी जबकि चोरी हुआ पिस्टल को लावारिश हालात में रोड़वेज की बस से बरामद किया था। इस मामले में श्री भगवान निवासी खैरमपुर ने अपनी गाड़ी से चोरी होने बारे सदर फतेहाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी
आरोप था कि जब वह दुकान से शराब लेने गया तो तब पिछे से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी गाड़ी का शिशा तोड़ कर नगदी व पिस्टल चोरी कर ले गए थे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-----------------
No comments:
Post a Comment