सिरसा डबवाली डायल 112 ने एंबुलेंस चोरी करके भागते हुए एंबुलेंस सहित चोर को किया काबू
सिरसा पुलिस 26 जुलाई डबवाली गांव में तैनात थी डायल 112 गाड़ी के पास एक व्यक्ति नाम सुदेश एंबुलेंस चालक बताया एंबुलेंस चालक ने डायल 112 के चालक CT अमित कुमार esi लीलूराम व उनकी पुलिस टीम को बताया कि मेरी एंबुलेंस कोई व्यक्ति चोरी करके भाग गया है । डायल 112 ने तत्परता दिखाते हुए सावंत खेड़ा के नजदीक पीछा कर के एंबुलेंस सहित चोर को काबू करने में सफलता प्राप्त कर आगामी कार्यवाहीं के लिए देसु जोधा पुलिस चौकी के हवाले कर दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment