हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट जिला सिरसा ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए दो नौजवान लडको के कब्जा से 70 ग्राम हैरोईन व मोटर साईकल सहित काबु ।
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट जिला सिरसा ने श्रीकांत जाधव ADGP साहब के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दो नौजवान लडको के कब्जा से 70 ग्राम हैरोईन व मोटर साईकल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपीयान की पहचान कमलजीत पुत्र छिन्दा सिहं साई वासी भावदीन व सिलवस्टर डेविड पुत्र रोबिन डेविड वासी वार्ड न.6 रेलवे कालोनी सिरसा के रूप में हुई है ।
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा के प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने T पुवाईन्ट नजदीक ताउ देवीलाल टाउन पार्क सिरसा से दो नौजवान लडको को मोटरसाईकल सहित काबू करके मौका पर राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाकर उनके सामने तलासी ली गई दोनो लडको के पास 70 ग्राम हैरोईन की बरामदगी हुई ।
जिस पर आरोपीयान व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर 205 दिनांक 13.07.2021 धारा 21,61,85 NDPS ACT थाना सिविल लाईन सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment