फतेहाबाद पुलिस ने 7 किलो 100 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित बाईक सवार तीन युवकों को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 26 जुलाई। जिला पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालो पर कार्यवाही करते हुए अलग-अलग दो मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 7 किलो 100 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है। एंटी नारकोटिक पुलिस की टीम
एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नेशनल हाइवे 9 पर गांव दरियापुर में खैरातीखेड़ा रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर आ रहे एक युवक को पुलिस को रूकने का इशारा किया तो युवक घबरा गया और मोटरसाइकिल को वापस मोडऩे लगा। शक के
आधार पर पुलिस ने बलदेव उर्फ देबू निवासी अयाल्की को काबू कर मोटरसाइकिल पर रखे पलास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो उसमें 5 किलो 100 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। दूसरे मामले में थाना सदर रतिया के अंतर्गत नागपुर पुलिस चौकी
की टीम एएसआई जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुकमावाली रोड, गांव हड़ौली पर नाकाबंदी कर को दौरान बाइक सवार दो
युवकों को काबू कर उनके कब्जे से 2 किलो चुरा पोस्त बरामद किया है। पकड़े गये दोनों आरोपी राजेन्द्र उर्फ बौना व
चरण सिंह निवासी तामसपुरा के तौर पर हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment