Advertisement


 


जींद पुलिस ने*सट्टा खाईवाली के आरोप में एक काबू।*


*6385 रुपये की राशि की गई बरामद।*


*जीन्द पुलिस 20 जुलाई 2021 

 अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने बारे दिए गए सख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उप निरीक्षक बिजेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में एक आरोपी अनिल कुमार को सट्टा खाईवाल करते हुए काबू किया है।





डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उप निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम के लिए पटियाला चौक जींद पर मौजूद थी कि सहायक उप निरीक्षक राधे श्याम को गुप्त सूचना मिली कि अनिल कुमार वासी रामबीर कॉलोनी जींद रेलवे रोड नजदीक राधा कृष्ण मंदिर अपने शर्मा किराना स्टोर के आगे लाइट की रोशनी में सट्टा खाई वाली कर रहा है। जिस पर डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने तुरंत रेड करके उपरोक्त आरोपी को सट्टा खाई वाली करते हुए काबू करके उसके कब्जे से 6385 रुपए बरामद किए हैं।




 

चूंकि अनिल कुमार वासी रामवीर कॉलोनी जींद ने सरेआम सट्टा खाई वाली लगाकर जुर्म जुआ अधिनियम किया है इसलिए डिटेक्टिव स्टाफ ने उसे काबू किया व थाना शहर जींद में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट







....

No comments:

Post a Comment