Advertisement

दिल्ली में गहरे गड्ढे में समाई कार, ट्रैफिक पुलिसकर्मी था सवार

 


दिल्ली के द्वारका सेक्टर-17 में अतुल्य चौक के पास जिसने भी ये नजारा देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए। सड़क पर कई फीट गहरा गड्डा और उसमें समाई हुई सफेद रंग की कार।


दरअसल, यहां से सीवर लाइन गुजरती है और बारिश के चलते ये सड़के अचानक धंस गई। उसी दौरान यहां से गुजर रही ये कार इस गड्ढे में जा गिरी।



कार में एक पुलिसवाला सवार था। काफी देर तक पुलिसवाले इस गड्ढे में कार के अंदर फंसा रहा।


कड़ी मश्क्कत के बाद किसी तरह उसे बाहर निकाला जा सका और उसकी जान बच गई। हादसे में कार को काफी नुकसान हुआ है।



ये दिल्ली के द्वारका की गहराई है , गुज़रें तो ध्यान रहे ….

ये वीडियो है राजधानी दिल्ली के द्वारका सैक्टर-18 इलाके का, जिस कार को धरती में समाते देख रहे हैं वो कार दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की है, सिपाही का नाम अश्विनी है ।


दिल्ली के द्वारका इलाके में जमकर हुई बारिश की वजह से अचानक सड़क धंस गई, उसी दौरान अश्विनी कार समेत उस गढ्ढे में गिर गए, गनीमत रही की आसपास लोग मौजूद थे जिन्होनें वक्त रहते उसे बचा लिया, क्रेन की मदद से कार को गढ्ढे से बाहर निकाला गया, सिपाही अश्विनी दिल्ली पुलिस में ट्रैफिक विभाग में काम करते हैं जो पटेल नगर सर्कल में तैनात हैं ।



No comments:

Post a Comment