Advertisement

अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार गिरफ्तार, अपहृत व्यक्तियों को सकुशल छुड़वाया


थाना अग्रोहा में लांधडी निवासी सुरेंद्र ने शिकायत दी कि आज मेरा बहनोई सीसवाल निवासी महेंद्र  सुबह 11 बजे  हिसार  गया था । जो शाम को मेरे बहनोई के फोन  से मेरे फोन पर फोन आया कि मेरे को किडनैप कर रखा है जो 50 लाख रुपये छोड़ने के लिए मांग रहे हैं । आप प्रबंध करके मुझे छुडा ले जोओ।  कृपा करके मेरे बहनोई को उनके चुंगल से छुड़ाया जाये। 

मामला संज्ञान में आते ही पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस ने उप पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु लोहान, एचपीएस के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर अभियोग अंकित कर आरोपियों की गिरफ्तार के निर्देश दिए। जिसके फलस्वरूप जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही कर सामण पुट्ठी हाल  सेक्टर 13 निवासी संदीप को सेक्टर 13 से गिरफ्तार किया और संदीप की निशानदेही पर सीसवाल निवासी बलजीत, मुंढाल निवासी मोहित, लखीमपुर उत्तर प्रदेश निवासी सोनू, छोटू संदीप, सोहनलाल और सोनू को आजाद नगर हिसार में एक पुराने मकान से उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार कर अपहृत सीसवाल निवासी महेंद्र, मिट्ठू और विनोद को सकुशल अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवाया गया। 


प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सीसवाल निवासी बलजीत और बिघड़ निवासी सुरेंद्र उर्फ सिंदर ने कई दिनों से  योजना बना रहे थे  कि सीसवाल निवासी महेंद्र का अपहरण कर पैसे की फिरौती मागते है। क्योंकि महेंद्र  के भाई मिट्ठू और प्रदीप फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी राधेश्याम के ड्राइवर थे इनके पास सीएमडी का पैसा हो सकता है।  इसके बाद दोनो ने इस योजना में   सामण पुट्ठी हाल  सेक्टर 13 निवासी संदीप और मुंढाल निवासी मोहित को भी योजना में शामिल कर लिया। फिर बलजीत और सुरेंद्र उर्फ सिंदर ने योजना अनुसार महेंद्र को गाड़ी दिखाने के बहाने से विश्वास में लेकर गांव लांधडी से अपनी गाड़ी में लेकर आजाद नगर हिसार आ गए और संदीप और मोहित भी वारदात में शामिल हो गए।


योजनानुसार सेक्टर 13 निवासी संदीप ने महेंद्र के भाई मिट्ठू और विनोद को फोन कर हिसार बुलाया। और तीनो को आजाद नगर हिसार में बने एक पुराने मकान में कैद कर  लखीमपुर उत्तर प्रदेश निवासी सोनू, छोटू संदीप, सोहनलाल और सोनू को इनकी रखवाली के लिए नियुक्त कर दिया की इन्हे भागने न दे। और महेंद्र से ही महेंद्र के साले लांधड़ी निवासी सुरेंद्र के पास फोन करवाया कि मेरा, मिट्ठू और विनोद का  अपहरण कर लिया है आप 50 लाख रुपए लेकर आ जाओ और हमें छुड़ा लो। 

आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा। बिघड़ निवासी सुरेंद्र उर्फ सिंदर को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमों की प्रसंशा की है और प्रशंसा पत्र के साथ नकद इनाम के लिए भी कहा हैं।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment