उत्तरप्रदेश के जिला फिरोजाबाद के थाना पचोखरा के एस ओ रविन्द्र कुमार सिंह जी के निर्देशा अनुसार थाना पचोखरा टीम द्वारा रूटीन चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेक करते समय नग्ला दल की पुलिया बुर्ज नत्थू जाने वाले रास्ता एटा टूंडला रोड पर 03 नफर अभियुक्त 1.योगेश , 2. भारत , 3. श्रीनिवास निवासी नगला कलुआ को थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद को मय एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल व 02 अदद देशी तमंचा 315 वोर मय 04 अदद जिंदा कारतूस 315 वोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर क्रमश: मु0अ0स0 125/21 धारा 41/102 सी आर पी सी व धारा 411/414 भादवि व मु0अ0स0 126/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 127/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना पचोखरा पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजे जा रहे है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -1. उ0नि0 श्री लोहरे सिंह
2. आरक्षी 787 नितेंद्र कुमार
3. आरक्षी 976 जयप्रकाश
4. का0 973 सर्वेश त्रिपाठी
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment