थाना आदमपुर हिसार की पुलिस टीम ने आईसीआईसीआई बैंक की भाणा ब्रांच में डकैती करने की कोशिश में समैन फतेहाबाद निवासी सुनील उर्फ सन्नी और बुगाना, बरवाला निवासी अमन उर्फ अनीश को थाना आदमपुर में अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
आज दोपहर आईसीआईसीआई बैंक भाणा ब्रांच मैनेजर ने थाना प्रबंधक निरीक्षक संदीप को फोन पर सूचना दी की तीन लड़कों ने बैंक में पिस्तौल के बल पर डकैती की कोशिश कर रहे है जिस पर थाना प्रबंधक अपनी टीम जिसमे मुख्य सिपाही कुलदीप, ईएचसी बृजलाल व साथी कर्मचारियों सहित बिना किसी देरी के बैंक पहुंचे और बाजरे व नरमे के खेत में छुपे समैन फतेहाबाद निवासी सुनील उर्फ सन्नी और बुगाना, बरवाला निवासी अमन उर्फ अनीश को डकैती के आरोप में लोडेड पिस्तौल सहित काबू किया।
उल्लेखनीय है कि आज दिनाक 26.07.2021 को करीब 1 बजे तीन नाम पता ना मालूम लड़के मुंह ढककर बैंक में आए और कैशियर से खाता खोलने बारे में पूछा। कैशियर द्वारा सारी जानकारी व शर्ते बताने के बाद तीनों लड़के बैंक से चले गए। करीब 2 मिनट बाद वहीं तीनों लड़के दोबारा से बैंक में मुंह ढक कर आए जिनमें से एक लड़का अपने हाथ में पिस्तौल लिए हुए था उसने ब्रांच मैनेजर की कनपटी पर पिस्तौल लगा दी और कहा जितना भी कैसे निकाल कर दे दो नही तो गोली मार दुगा। इसी समय दो और लड़के उसके साथ थे उन्होंने कहा कि पैसे नही निकाले तो गोली मार दे। ब्रांच मैनेजर सीट पर बैठा था लेकिन कैश नहीं निकाला । जिस पर उसने ब्रांच मैनेजर को गोली मारने की कोशिश की जो फायर नहीं हुआ और मिस हो गया। ब्रांच मैनेजर ने घबरा कर पिस्तौल कोर्स कनपटी हटाकर बाहर की तरफ भागा और शोर मचाया मेरे शोर मचाने पर तीनों लड़के बैंक से बाहर निकलकर भाग बाजरे व नरमें के खेतो में छिप गए।
थाना प्रभारी आदमपुर निरीक्षक संदीप ने बताया की पुलिस टीम ने आरोपियों से अवैध लोडेड पिस्तौल बरामद किया है और आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में 20.079 .2021 की रात में चंडीगढ़ हिसार हाइवे से पिस्तौल के बल पर एक सियाज गाड़ी छीनने और 12/13.07.2021 की रात में गांव राजली के खेत में बनी ढाणी से पिस्तौल के बल पर लूटपाट करने की वारदात कबूली है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपियों द्वारा कबूल की गई वारदात बारे थाना बरवाला में अभियोग संख्या 467/2021 और 499/2021 अंकित हैं। आरोपियों कंल पेश अदालत किया जाएगा। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस ने पुलिस टीम के साहसिक कार्य के लिए थाना प्रभारी आदमपुर की पुलिस टीम के लिए प्रशंशा पत्र सहित नकद पुरस्कार देने के लिए कहा है।
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment