335 ग्राम अफीम सहित एक व्यक्ति काबू
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने गांव जेवरा से एक व्यक्ति को 335 ग्राम अफीम सहित काबू किया है । उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान सूचना के आधार पर गांव जेवरा से एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गांव जेवरा निवासी जगदीप कुमार उर्फ प्रदीप बतलाया। नियमनुसार तहसीलदार बरवाला की मोजुदगी में तलाशी लेने पर जगदीप कुमार उर्फ प्रदीप से एक काले रंग के पॉलीथिन थैली से 335 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम को कब्जा पुलिस लेकर जगदीप कुमार उर्फ प्रदीप के खिलाफ थाना बरवाला में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment