Advertisement

सट्टे बाजो को काबू कर 8740 रुपए किए बरामद


जिला पुलिस हिसार ने सट्टेबाजो पर कार्यवाही करते हुए अलग अलग जगह से 4 सट्टेबाजो को काबू कर सट्टे में प्रयोग 8740 रुपए बरामद किए है। जिला पुलिस हिसार ने तलवंडी राणा से तलवंडी राणा निवासी अनिल को  5000 रुपए सहित, डबल फाटक हिसार से इंद्रा कॉलोनी निवासी दीपक उर्फ दीपू को 3420 रुपए सहित और महावीर कॉलोनी निवासी अरुण को 320 रुपए सहित सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए काबू कर संबंधित थाना में उपरोक्त के खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment