आवेदक श्री फहीम खान पुत्र शफीक अहमद निवासी रहमत नगर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा *मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 40,000 रूपये की धोखाधडी कर ली गयी है*। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा CASH-FREE को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 30,000 रुपयों को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
आवेदक श्री अमित शर्मा पुत्र मधुसूदन शर्मा निवासी कस्बा व थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा *परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 35,000 रूपये की धोखाधडी कर ली गयी है*। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा EASEBUZZ को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी।
आवेदक श्री बृजेन्द्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी आनंदपुरी थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा *परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 13,000 रूपये की धोखाधडी कर ली गयी है*। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा EASEBUZZ को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी। आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा साइबर ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*
No comments:
Post a Comment