फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने टोहाना में ज्वैलर्स की दुकान से जेवर व नगदी चोरी मामले में तीसरा आरोपी को किया गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 30 जुलाई। पुरानी सब्जी मण्डी टोहाना स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए सीआईए टोहाना पुलिस ने तीसरे आरोपी राजकुमार उर्फ राजू निवासी प्रकाश कालोनी, पानीपत को गिरफ्तार किया है। इस
मामले में दो युवकों यश रोहिल्ला व साहिल निवासी इन्द्री जिला करनाल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। टोहाना पुलिस ने हरपाल चौक टोहाना निवासी रवि वर्मा की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था।
शिकायत में रवि ने कहा था कि शाम को वह पुरानी सब्जी मण्डी स्थित उसकी ज्वैलर्स की दुकान बंद करके गया था। रात को अज्ञात व्यक्ति दुकान में घुस गए और कट्टर से तिजोरी काटकर सोने व चांदी के
जेवरात नगदी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
...........
No comments:
Post a Comment