Advertisement


 

फतेहाबाद एंटी नारकोटिक्स सेल टीम  ने 10900 नशीली गोलियों सहित बाईक सवार दो युवकों को किया गिरफ्तार,

 दोनों आरोपियों  को लिया दो दिन के पुलिस रिमांड पर



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 30 जुलाई। मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए फतेहाबाद पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली गोलियों सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान बलवंत सिंह व हरबंस सिंह उर्फ बंसीलाल निवासी ढाणी रायपुर के रूप में हुई है।




 पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना सदर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर असली सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। एंटी नारकोटिक पुलिस टीम एसआई सुमेर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान ढाणी रायपुर से गांव चंदो कलां की तरफ जा रही थी। पुलिस टीम जब गांव चंदोकलां के पास




 पहुंची तो चंदो कलां की ओर से मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया तो बाईक सवार युवकों ने मोटरसाइकिल को भगाने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाईक सवार दोनों युवकों को काबू कर लिया। पुलिस ने तलासी उपरांत उनके पास प्लास्टिक कट्टे से 10900 नशीली गोलियां बरामद हुई। दोंनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर असली सप्लायर की तलाश के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





....

No comments:

Post a Comment