Advertisement


 

फतेहाबाद जाखल  पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत  2450/-रुपये सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़ 



फतेहाबाद, 31 जुलाई। थाना जाखल पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को




 गिरफ्तार कर उनके कब्जे सें 2450/-रुपए की सट्टाराशी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। जाखल पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली की नई मण्डी जाखल रेलवे स्टेशन के सामने सार्वजनिक स्थान पर एक व्यक्ति सट्टा




 खाईवाली कर रहा है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नई बस्ती जाखल के एक व्यक्ति को सट्टाराशी सहित गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट



पुलिस प्रवक्ता भीमसिंह 






.......

No comments:

Post a Comment