फतेहाबाद टोहाना शहर पुलिस ने करीब 14 साल पुराने उदघोषित अपराधी (पी0ओ) को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 31 जुलाई। टोहाना शहर थाना के अन्तर्गत चंडीगढ़ रोड़ पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने माननीय न्यायलय के आदेश की उल्लंघन करने पर कार्यवाही करते हुए
राज नगर टोहाना निवासी रणधीर सिहं उर्फ धीरा को गिरफ्तार किया है। डीएसपी बीरम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय अदालत ने आरोपी को दिनांक 14.11.2007 को पी0ओ घोषित किया हुआ था। उसी दिन से
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। बता दें कि दिनांक 11.07.2001 को शहर टोहाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में आरोपी माननीय
अदालत से जमानत पर आकर वापिस आदालत में हाजिर नहीं हुआ। जिस पर माननीय अदालत एसडीजेएम टोहाना ने आरोपी को दिनांक 14.11.2007 को उपरोक्त मामले में उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर चण्डीगढ रोड टोहाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
पुलिस प्रवक्ता भीमसिंह
.......
No comments:
Post a Comment