*2 अवैध पिस्तौल सहित 2 व्यक्ति काबू*
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार अवैध हथियार रखने वालो पर करवाया करते हुए जिला पुलिस हिसार में अगल अलग जगह से 2 व्यक्तियों को 2 अवैध पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस सहित काबू किया है।
वाहन चोरी निरोधक (AVT) ने गस्त के दौरान भेरिया बस स्टैंड से पुलिस टीम को देख असहज हुए व्यक्ति को शक होने पर काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भेरियां निवासी ललित उर्फ गन्हा बताया। नियमुसार तलाशी लेने पर ललित उर्फ गन्हा से एक अवैध पिस्तौल .32 बोर व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामद अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर ललित उर्फ गन्हा के खिलाफ थाना आज़ाद नगर हिसार में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मैंने यह अवैध पिस्तौल सानियान मोहल्ला निवासी मुकेश उर्फ प्रधान से लिया था।
इसके साथ ही स्पेशल सैफ हिसार की पुलिस टीम ने टोहाना रोड सुरेवाला चौक से सूचना के आधार पर सुरेवाला निवासी दीपक उर्फ दीपू को एक अवैध पिस्तौल .32 बोर सहित काबू किया। बरामद अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर दीपक उर्फ दीपू के खिलाफ थाना उकलाना में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज बाद पूछताछ पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज से बरवाला तहसील प्रभारी कपिल शर्मा
No comments:
Post a Comment