*पिस्तौल दिखा पैसे छीनने की वारदात के साजिश में शामिल आरोपी गिरफ्तार*
थाना बरवाला की पुलिस टीम ने गांव पेटवाड़ निवास प्रमोद कुमार से 13.07.2021 को गांव बालक और खेदड़ के बीच पिस्तौल दिखा रुपए ,मोबाइल फोन और सामान छीनने के षड्यंत्र में शामिल गांव बालक निवासी मनोज और सीसवाल निवासी सुनील कुमार को थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 379A/341/34/120बी व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अंकित अभियोग संख्या 473 दिनाक 13.07.2021 में गिरफ्तार किया गया हैं। पेटवाड़ निवासी प्रमोद कुमार Ambitioner pvt. ltd. में कंपनी द्वारा दिए गए लोन की किस्त के पैसे इकट्ठे करता है। 13.07.2021 को गांव बालक से किस्त के पैसे इकट्ठे कर प्रमोद कुमार बरवाला के लिए आ रहा था तो आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ प्रमोद से गांव बालक और खेदड़ के बीच पिस्तौल दिखा रुपए ,मोबाइल फोन और सामान छीनने की साजिश की थी। आरोपियों को आज पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
सलाम खाकी न्यूज से तहसील प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment