*505 ग्राम हेरोइने/ चिट्ठा सहिटी महिला काबू*
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस ने नशा तस्करों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हुए है जिसके फलस्वरूप वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने भानु चौक हिसार से एक महिला को 505 ग्राम हेरोइने/ चिट्ठा सहित काबू किया है
उप निरीक्षक महेंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि अम्बेडकर बस्ती हिसार निवासी रेखा हांसी से चिट्टा लेकर आ रही हैं । सुचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने भानू चौक हिसार से एक औरत को काबू किया। महिला पुलिस कर्मी ने द्वारा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अम्बेडकर बस्ती हिसार निवासी रेखा बतलाया। उप पुलिस अधीक्षक श्री नारायन चन्द, एचपीएस की मोजुदगी में महिला पुलिस कर्मी द्वारा नियमनुसार तलाशी लेने पर रेखा से एक पॉलीथीन लिफाफे के 12 रोल में हेरोइने/ चिट्टा मिला । जिसका वजन करने पर पोलोथीनों सहित कुल 505 ग्राम हेरोइने/ चिट्टा हुआ । बरामद हेरोइने/ चिट्टा को कब्ज़ा पुलिस लेकर रेखा के खिलाफ सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मुझे अंबेडकर निवासी कविता उर्फ काली ने कहा की तुम मय्यड़ चली जा और वह तुम्हे एक महिला हीरोइन/ चिट्ठा देकर जायेगी उसे ले आना। जो मुझे हीरोइन/ चिट्ठा देकर गई उसके बारे में मैं कुछ नही जानती।
आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में जांच जारी है और संलिप्त आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
सलाम खान की न्यूज़ तहसील प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment