फतेहाबाद पुलिस ने महिला सहित चार तस्करों को किया गिरफ्तार, 76 ग्राम हेरोइन बरामद

फतेहाबाद, 24 जून। जिले में हेरोइन की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए जारी अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 76 ग्राम हेरोइन बरामद की है। थाना शहर फतेहाबाद के अंतर्गत हुडा पुलिस चौकी की टीम चौकी प्रभारी एएसआई राधेश्याम के नेतृत्व में गश्त के दौरान हिसार-सिरसा नेशनल हाइवे 9 पर भूना रोड पुल के पास पहुंची तो वहां खड़ा एक युवक और महिला पुलिस को देखकर वापस मुड़कर तेजी से चलने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने इन्हें काबू कर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम जसविन्द्र सिंह निवासी बडागुढा जिला सिरसा बताया वहीं महिला की पहचान सिरसा के गांव बीरूवाला गुढा निवासी के तौर पर हुई। पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया, जहां से जसविन्द्र को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा जबकि महिला को हिसार जेल भेजा जाएगा। दूसरे मामले में सीआईए पुलिस टोहाना की टीम ने एएसआई रोहताश कुमार के नेतृत्व में टोहाना क्षेत्र में गश्त के दौरान राजनगर से दो युवकों मोनू व सुनील कुमार निवासी राजनगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 16 ग्राम हेरोइन बरामद कर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुछताछ के लिए दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment