Advertisement

 फतेहाबाद पुलिस ने 1 नाजायज पिस्तोल 315 बोर व कारतूस सहित युवक को किया गिरफ्तार



फतेहाबाद, 24 जून। सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम ने नाजायज हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुमित उर्फ कटवा निवासी राजीव कालोनी फतेहाबाद बताया है। थाना शहर फतेहाबाद में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआईए पुलिस फतेहाबाद की टीम एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान मिनी बाईपास पर स्वामी नगर मोड पर पहुंची तो इसी दौरान स्वामी नगर की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहा युवक सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और मोटरसाइकिल को वापस मोडऩे लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 नाजायज पिस्तौल 315 बोर और 1 कारतूस बरामद हुआ।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment