नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर फतेहाबाद पुलिस ने जिलेभर में 30 से अधिक स्थानों पर मनाया विश्व नशामुक्ति दिवस, निकाली जागरूकता रैलियां
बेहतर भविष्य के लिए युवा नशे से दूर रहकर शिक्षा व खेलों की तरफ दें ध्यान: एसपी श्री राजेश कुमार
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 26 जून। नशा एक ऐसी बुराई है जो मनुष्य समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीडि़त व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा सबसे ज्यादा नशे से प्रभावित है जोकि बेहद चिंता का विषय है। अनेक अपराधों के पीछे नशा एक बहुत बड़ी वजह है। युवाओं को अपना बेहतर भविष्य बनाने के लिए नशे से दूर रहकर शिक्षा और खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए।
यह बात पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में विश्व नशामुक्ति दिवस पर नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही। फतेहाबाद पुलिस द्वारा आज जिलेभर में 30 से अधिक स्थानों पर विश्व नशामुक्ति दिवस मनाया गया और कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशा के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए उन्हें नशे से दूर रहने का संकल्प करवाया।

भिरड़ाना में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी श्री राजेश कुमार ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा ही समाज व राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं। वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहे वहीं अपने आसपास के लोगों को नशे की लत से बचाकर एक स्वच्छ व स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद पुलिस जिले को नशे जैसी सामाजिक बुराई से मुक्त करने को लेकर कृतसंकल्प है और इस कार्य में पुलिस को आम लोगों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। बिना जनता के सहयोग से अकेले पुलिस इस बुराई को खत्म नहीं कर सकती। आमजन आगे भी इसी तरह पुलिस का सहयोग करते रहें, तभी हम समाज से नशे जैसी सामाजिक बुराई को दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी जिला पुलिस द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया जाएगा।
टोहाना व रतिया में डीएसपी ने किया जागरूकता रैलियों को रवाना-
फतेहाबाद पुलिस द्वारा टोहाना और रतिया में भी उपमंडल स्तर पर विश्व नशामुक्ति दिवस पर जागरूकता को लेकर साइकिल रैलियां निकाली गई। टोहाना में साइकिल रैली को रवाना करते हुए डीएसपी बिरम सिंह ने कहा कि नशीले पदार्थ और नशीली दवाएं, नशा करने वाले के शरीर के साथ-साथ उसके दिमाग को भी नुकसान पहुचाती है और नशा करने वाला किसी भी तरह का निर्णय लेने में सक्षम नहीं होता। उन्होंने अभिभावकों से अपील है कि वे बच्चों को नशीली दवाओ से होने वाले नुकसान के बारे में सचेत करे और उनकी गतिविधियों पर
ध्यान रखे। अक्सर देखा गया है कि गलत संगत में पडऩे के चलते युवा नशे का आदी हो जाता है। रतिया में रैली को रवाना करते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि फतेहाबाद
पुलिस जिले को नशामुक्त करने के अभियान में जुटी हुई है। अगर किसी को भी कहीं नशा बेचने की सूचना मिलती हैं तो वे तुरंत इस बारे नजदीकी थाने में सूचना दे। नशा तस्करी करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं
जाएगा। नशामुक्त समाज को लेकर जिला पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की आम लोगों ने भी सराहना की और इन कार्यक्रमों में भाग लेकर नशे के खिलाफ संकल्प को दोहराया।
इन गांवों व कस्बों में भी पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान-
जिला पुलिस द्वारा विश्व नशामुक्ति दिवस पर एसपी के निर्देशों पर आज सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों ने भी अपने अधीन आने वाले क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। जिले के गांव भिरडाना,बड़ोपल, बहबलपुर,खैराती खेड़ा,पिली मंदौरी,भट्टूकलां,किरढ़ान में बाल्मिकी मोहल्ला, भूना,गोरखपुर,ब्राहमण वाला,महमड़ा,नागपुर,चुहड़पुर, म्योंद कलां,शक्करपुरा,समैण,जमालपुर शेखां,धारसूल,आकावाली,भोडियां खेड़ा,फतेहाबाद के बाल्मिकी मोहल्ला,स्वामी नगर, गुरुनानाक पुरा व अशोक नगर में,शहर रतिया,शहर टोहाना इत्यादि में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे से दूर रहने का संकल्प करवाया गया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment