Advertisement


 

फतेहाबाद बस अड्डा चौकी ने चोरी मामलें में की त्वरित कार्यवाही, दो युवकों को किया गिरफ्तार 4 अलॉय व्हील व 500 रुपये की नगदी बरामद।


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 26 जून। बगीची मोहल्ला स्थित एक मकान में चोरी करने मामले में त्वरित कार्यवही करते हुए थाना शहर फतेहाबाद शहर थाना के अन्तर्गत आने वाली बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई महेंन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस




 टीम  ने दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान योगेश निवासी बगीची मोहल्ला व कृष्ण कुमार निवासी गुरूनानकपुरा हाल गढ़ी मोहल्ला फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की वारदात में प्रयुक्त बाईक, 4 अलॉय व्हील और 500 रुपये की नगदी बरामद कर माननीय अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। गौरतलब है कि पुलिस ने 24 जून को बगीची मोहल्ला निवासी जनकराज की शिकायत पर उसके मकान में चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया था। इस मामले में बस स्टैण्ड पुलिस चौकी में तैनात एचसी सुरेन्द्र कुमार ने अहम सुराग जुटाते हुए वारदात के कुछ ही समय बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


---------------------

No comments:

Post a Comment