Advertisement

 बरवाला डीएसपी रोहताश सिंह ने लोगों को नशे के प्रति किया जागरूक





सलाम खाकी न्यूज

आज अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर बरवाला के डीएसपी रोहतास जी ने लोगों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नशा एक बहुत बड़ी गंभीर बीमारी है जो एक बार लग जाए तो यह शारीरिक आर्थिक और मानसिक रूप से नुकसानदायक होती है अतः आप नशे से दूर रहें और जो नशा करते हैं और जो नशा भेजते हैं उन सब से भी दूर रहें और आपके आसपास कोई नशा बेचने वाला ऐसा कोई हो तो हमें एक बार सूचित जरूर करें ताकि हम नशे पर बैन लगा सके

सलाम खाकी न्यूज से बरवाला तहसील प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment