*पंचकूला में दो युवकों ने शराब के नशे में धुत होकर पुलिसकर्मियों से की मारपीट व उनकी वर्दी फाड़ी।*
घटना का वीडियो हुआ वायरल।
जानकारी के मुताबिक मामला पंचकूला सेक्टर 25 का है।
जहां एक सैलून में दो युवक शराब के नशे में धुत होकर घुसे और सलून की महिला कर्मचारियों के संग छेड़छाड़ व गंदे इशारे करने लगे।
इस पर सलून मालिक ने सेक्टर 25 पुलिस चौकी में मामले की सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची।
जहां सेक्टर 25 मार्केट की पार्किंग में दोनों आरोपी युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की व ASI राजेंद्र की वर्दी फाड़ी।
पुलिस ने एक आरोपी को तो मौके पर ही काबू कर लिया वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया।
सेक्टर 25 पुलिस चौकी इंचार्ज दीदार सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं घायल पुलिस कर्मी ASI राजेंद्र को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment