हरियाणा के रोहतक में गोहाना रोड पर राजेंद्र नगर के दिल्ली पुलिस में हवलदार के पद पर तैनात कर्मचारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जांच की जा रही है कि पुलिसकर्मी ने सुसाइड क्यों किया है।
पुलिसकर्मी की ड्यूटी मुखर्जी नगर में थी। घर पर वीरवार को पुलिसकर्मी ने देर रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसके कुछ समय बाद परिजनों को पता लगा। जब परिजनों ने पुलिसकर्मी को नीचे उतारा तो उस समय उसकी मौत हो चुकी थी।
पता चलने पर सुखपुरा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और जांच की। एफएसएल इंचार्ज डा. सरोज दहिया को भी मौके पर बुलाया गया। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में परिवार के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। आत्महत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी
पुलिस अपने स्तर पर वजह का पता कर रही है। आसपास के लोगों की मानें तो प्रवेंद्र काफी मिलनसार था। रात के समय भी वह गली में अपने पड़ोसी के साथ खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। उस समय भी ऐसा कुछ नहीं लगा कि वह ऐसा कोई कदम उठा सकता है। प्रवेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





No comments:
Post a Comment