फतेहाबाद रतिया शहर पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा बाईक बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 17 जून। शहर रतिया पुलिस ने रतिया के ढोट हस्पताल के बाहर से चोरी हुआ बाईक मामले में कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को चोरी की बाईक सहित भूना रोड़ रतिया से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए व्यक्ति ने अपना नाम
सरवन सिहं उर्फ स्वामी निवासी एमपी सोत्र बताया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा मोटरसाईकिल बरामद कर लिया है। आरोपी को आज मामननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। गौरतलब है कि सतपाल निवासी गांव सरदारे वाला ने अपने
बाईक चोरी होने बारे शहर रतिया में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था उसकी बाईक श्याम के समय ढोट हस्पताल रतिया के बाहर कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। पुलिस ने इस पर कार्यवाही करते हुए बाईक चोरी के आरोपी सहित बाईक को बरामद कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह
----------------------------



No comments:
Post a Comment