जींद पुलिस ने*चोरी का मोबाईल खरीदने के आरोप में दो आरोपियों को किया काबू।*
*राजनगर कालोनी जीन्द से रात के समय लैपटाॅप व मोबाईल फोन हुआ था चोरी।*
सलाम खाकी न्यूज़
*जीन्द पुलिस 17 जून 2021
पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों को पकडने बारे दिये गये सख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए चौकी इन्चार्ज ए.एस.आई रामानन्द के नेतृत्व में मु0सि0 सतबीर सिहं ने आरोपी नवीन वासी नजदीक रोशन आरा विश्व कर्मा कालोनी जीन्द व आरोपी विशाल उर्फ कैडी वासी अपोलो रोड जीन्द को चोरी किए हुए मोबाइल सहित काबू किया है।
बता दें कि दिनांक 31.03.2021 को राजनगर कालोनी के रामप्रताप खडकड के मकान से रात के समय अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुस कर उसका लैपटाॅप, मोबाइल फोन व 5000 रूपये चोरी कर लिये थे। जिस पर शिकायर्ता की शिकायत पर दिनांक 01.04.2021 को मुकदमा दर्ज करके चौकी
पटियाला चौक जीन्द द्वारा अनुसंधान कार्य अमल में लाया गया जिस दौरान जीन्द पुलिस द्वारा दो लडको को काबू किया है जिन्होने चोरी किया हुआ मोबाईल यह पता होने पर कि यह चोरी का है सस्ते दामों मे खरीद लिया था। आरोपियों से पुछताछ जारी है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
जीन्द पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार।



No comments:
Post a Comment