सलाम खाकी न्यूज
अवैध असला सहित आरोपी काबू।*
एक पिस्तोल व 1 कारतूस किया बरामद।*
जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों को पकडने बारे दिये गये सख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना जुलाना प्रभारी समरजीत सिहं के कुशल नेतृत्व मु.सि. देवेन्द्र सिहं ने गुप्त सूचना के आधार पर गावं शामलो खुर्द से आरोपी नरेन्द्र उर्फ चन्दगी वासी रामकली जिला जीन्द को काबू करके उसके कब्जे से एक पिस्तोल 315 बोर व एक जिन्दा रौंद बरामद किया है।
*गतौली चौकी इन्चार्ज एएसआई अनील कुमार* ने जानकारी देते हुए बताया कि गतौली चौकी की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए शामलों कलां बस अड्डा पर मौजुद थी कि मु.सि. देवेन्द्र को गुप्त सूचना मिली कि नरेन्द्र उर्फ चन्दगी वासी रामकली के पास अवैध हथियार है जो निडानी की तरफ से आ रहा है। जिस सूचना पर टीम ने शामलो खुर्द से निडानी रोड रजवाहे पुल के पास नाका बन्दी करके आरोपी नरेन्द्र उक्त को काबू करके उसके कब्जे से एक पिस्तोल 315 बोर व एक कारतूस जिन्दा बरामद किया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके 14 दिन न्यायिक हिरासत के लिए जिला जेल जीन्द भेज दिया है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment