Advertisement



*चोरी के मामले में भगोडा घोषित किया गया आरोपी सी.आई.ए सफिदों ने किया काबू।*


*थाना सतनाली जिला महेन्द्रगढ के मामले में भगोडा घोषित हुआ था आरोपी।*


*सी.आई.ए स्टाफ सफिदों* ने थाना सतनाली जिला महेन्द्रगढ के एक चोरी के मामले मे अदालत द्वारा भगोडा घोषित अपराधी राजकुमार उर्फ बंगाली वासी नक्टीखेडा/अफताफगढ को काबू किया है। जिसको अदालत ने दिनांक 13-02-2012 को भगोडा घोषित कर दिया था। 


*जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा पी.ओ/बैल जम्परों को पडने बारे चलाए गये विशेष अभियान के तहत उनके द्वारा दिये गये शख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुये *सफिदों स्टाफ इन्चार्ज अब्बास खान* के कुशल नेतृत्व में ई.एस.आई दिलबाग सिहं द्वारा गावं नक्टीखेडा के राजकुमार उर्फ बंगाली को काबू किया है जो महेन्द्रगढ अदातल द्वारा दिनांक 13-02-12 को भगोडा घोषित कर दिया था। आरोपी के खिलाफ थाना सतनाली जिला महेन्द्रगढ के चोरी के मामला दर्ज है। महेन्द्रगढ पुलिस को आरोपी राजकुमार की तलाश थी।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment