बड़ागुढ़ा ( गुरनैब दंदीवाल) क्षेत्र के गांव थिराज परचेज सैंटर में
अंतरराष्ट्रीय यज्ञ दिवस के उषाकाल में यज्ञ प्रेमियों को सम्बोधित करते हु योग शिक्षक पूर्ण चन्द नागर ने बताया कि कोविड काल में यज्ञ एक प्राकृतिक सेनेटाइजर की भूमिका निभाकर हमारी इम्युनिटी पावर बढाता है यज्ञ से वातावरण की शुद्धि होती है।
उन्होंने कहा कि यह बात भी सत्य है कि घर को सुंदर बनाना है तो यज्ञ करें और शरीर को सुंदर बनाना तो योग करें । जगसीर सिंह ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई उनके साथ बग्गा सिंह, मनप्रीत सिंह ,सेवक सिंह ,बुध राम ने भी आहुतियां डाली और परम् पिता परमात्मा की उपासना कर यज्ञ की महिमा बढाई।
No comments:
Post a Comment