आज दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने इन नौजवानों को न सिर्फ पकड़ा बल्कि इनसे 170 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जिनकी कीमत लगभग 2 करोड़ आंकी गयी है, जब्त किए। साथ इनकी पूरी चैन को कब्जे में ले लिया जिनमें विजय नगर निवासी हिमांशु खुराना, शास्त्री नगर निवासी पवन मित्तल, मॉडल टाउन निवासी हांडा बंधु हिमांशु और आयुष को धर दबोचा गया है। इनपर crpc की कई गंभीर धाराओं के तहत प्रथम प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनके पास से ऑडी और मरेसडीज़ भी जब्त कर ली गयी है।
इन करोड़पतियों की पैसे की भूख ने इन्हें कहीं का नहीं छोड़ा। आपदा की इस घड़ी में कालाबाज़ारी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए ये रहीस। एक के पास है ऑडी तो दूसरे के पास है मेर्सेडीज़।
आज दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने इन नौजवानों को न सिर्फ पकड़ा बल्कि इनसे 170 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जिनकी कीमत लगभग 2 करोड़ आंकी गयी है, जब्त किए। साथ इनकी पूरी चैन को कब्जे में ले लिया जिनमें विजय नगर निवासी हिमांशु खुराना, शास्त्री नगर निवासी पवन मित्तल, मॉडल टाउन निवासी हांडा बंधु हिमांशु और आयुष को धर दबोचा गया है। इनपर crpc की कई गंभीर धाराओं के तहत प्रथम प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनके पास से ऑडी और मरेसडीज़ भी जब्त कर ली गयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment