बड़ागुढ़ा थाना क्षेत्र के गांव रघुआना में बीती 30 अप्रैल को शराब के ठेके के बाहर खड़े बाईक चोरी की घटना को पुलिस ने सुलझाने में सफलता मिली, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी काबू किए। गांव रघुआना में शराब के ठेके पर एक बाइक चोरी हो गया था।इस चोटी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
जिसके बाद ठेके पर काम करने वाले करिंदा जगरूप सिंह निवासी तलवंडी साबो की शिकायत पर पुलिस ने बाईक चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। बड़ागुढ़ा थाना पुलिस बस स्टैंड के पास चौराहे पर चैकिंग कर रही थी कि इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रोक कर कागजात चेक किए तो बाईक चोरी की मिली।
पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बाइक चोरी स्वीकार की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू किया। पकड़े गए युवकों की पहचान अनमोल प्रीत उर्फ बब्बू निवासी भवानी, हरचेत सिंह निवासी हुस्नार पंजाब के तौर पर हुई।
No comments:
Post a Comment