छिना-झपटी मामले में फतेहाबाद पुलिस द्वारा प्रस्तुत किए साक्ष्यों के आधार पर.....
अदालत ने 2 युवकों को सुनाई 10 साल कैद व जुर्माना
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 26 मई। शराब ठेके के सेल्जमैन को पिस्तौल दिखाकर नकदी छिनने के मामले में भूना पुलिस द्वारा अदालत में प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों के आधार पर माननीय अदालत ने 2 युवकों महेन्द्र सिंह व विपिन को दोषी करार दिया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए.के. जैन ने मामले में फैसला सुनाते हुए दोनों युवकों को दस-दस साल का
कारावास काटने के आदेश दिए है। गौरतलब है कि भूना निवासी अमित कुमार ने 25 जुलाई 2020 को भूना थाना में मामला दर्ज करवाया था कि 24 जुलाई की रात वह ठेके पर कार्यरत था कि 2 युवक मोटर साइकिल पर आए और आते ही शराब मांगी। जब वह शराब देने लगा तो दोनों युवक ठेके के अंदर घुस आए
और उस पर पिस्तौल तानकर जेब से 24,000 रुपए छिन कर फरार हो गए। मामले की जांच कर रही भूना पुलिस ने ए.एस.आई. महाबीर सिंह के नेतृत्व में अहम तथ्यों को जुटाते हुए 25 जुलाई 2020 को ही एक आरोपी महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर नाजायज पिस्तौल बरामद किया। वहीं, मामले में दूसरे आरोपी विपिन को 3 सितम्बर 2020 को गिरफ्तार कर माननीय अदालत में 20 अक्तूबर 2020 को चालान पेश किया। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए.के. जैन की अदालत ने पुलिस द्वारा जुटाए अहम तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर उक्त दोनों युवकों को दोषी माना और दस-दस साल कैद की सजा काटने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------
No comments:
Post a Comment