पुलिस अधीक्षक*बलवान सिंह राणा के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए हिसार पुलिस ने
* 43500 नशीली गोलियों सहित दो तस्करों को किया काबू* आरोपियों को पेश अदालत कर लिया 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
नशा तस्करी करने वालों को किसी हालत में नहीं बख्शा जाएगा एस पी बलवान सिंह राणा ।
सलाम खाकी न्यूज़
ससूसूर हिसार पुलिस 26 मई (2021) *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार सीआईए हिसार की पुलिस टीम ने बीड बाबरान हिसार से दो व्यक्तियों को 43500 नशीली गोलियों सहित काबू किया है।
सहायक उप निरीक्षक मांगेराम ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर ढाणी अमितपाल बीड बाबरान से तलवंडी राणा निवासी अमितपाल और मोहल्ला 12 हिसार निवासी रजत को एक दो प्लास्टिक के कट्टो सहित काबू किया। नियमानुसार उप पुलिस अधीक्षक श्री नारायण चंद, एचपीएस की मोजुदगी में
तलाशी लेने पर दोनो कट्टो से कुल 43500 ट्रामाडोल हाइडोक्लोराइड नशीली टैबलेट बरामद हुई। बरामद ट्रामाडोल हाइडोक्लोराइड गोलियों को कब्जा पुलिस लेकर अमित पाल और रजत के खिलाफ थाना सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से पूछताछ जारी है आरोपियों को आज पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
,,,
No comments:
Post a Comment