*जीन्द पुलिस को मिली बड़ी सफलता
118 ग्राम हेरोइन सहित एक अभियुक्त काबू 4 लाख 5 हजार रूपये किये बरामद।* पेश अदालत कर लिया एक दिन का पुलिस रिमांड
*हेरोईन का सेवन करते हुए 3 अन्य आरोपी भी काबू।*
*पकडा गया आरोपी सुभाष अपने मकान पर ही करवाता था हेरोईन का सेवन।*
जींद पुलिस 26 मई (2021)
*जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के तहत डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द ईन्चार्ज नफे सिहं के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गांव लोहचब से आरोपी सुभाष पुत्र श्योरण वासी लोहचब को काबू करके उसके कब्जे से 118 गा्रम हेरोईन बरामद की है व उसके साथ तीन आरोपियों को हेरोईन का सेवन करने के आरोप में गिरफतार किया गया है।
*डिटेक्टिव स्टाफ ईन्चार्ज उ.नि. नफे सिहं* ने जानकरी देते हुए बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव मनोहरपुर बस अड्डा पर मौजूद थी कि ए.एस.आई मनोज कुमार को गुत्त सूचना मिली कि सुभाष वासी लोहचब अपने घर में नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। जिस सूचना पर टीम द्वारा जिले सिह
एस.डी.ओ को डियुटी मैजिस्ट्रैट नियुक्त करवाकर आरोपी के मकान गावं लोहचब में रैड की गई जहां आरोपी सुभाष मकान पर ही हाजिर मिला जिसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 118 ग्राम हेरोईन व 4लाख 5हजार रूपये बरामद हुए।
आरोपी के मकान पर ही तीन नौजवान लडके जमीन पर बैठे हुए सिल्वर पेपर पर हेरोईन का सेवन कर रहे थे पुछताछ पर उनकी पहचान जसमेर वासी पिल्लुखेडा, जयभगवान वासी हरिगढ, सोनू वासी अमरावली खेडा के रूप में हुई।
चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। आरोपी सुभाष वासी लोहचब का 4 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है इस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट*
जीन्द पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार।
No comments:
Post a Comment