Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने पिस्तोल दिखाकर बाईक छिनने के आरोपियों को किया गिरफ्तार, 

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 15 मई। शहर रतिया पुलिस ने पिस्तोल दिखाकर बाईक छिनने के के मामला में कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियो को कोर्ट में पेश कर न्यायिक




 हिरासत में हिसार भेज दिया है। वारदात में शामिल चौथे आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है जिनसे छिना गया बाइक बरामद किया जाना है। इस मामले में रतिया पुलिस ने संदीप उर्फ सिपी निवासी अहरवां, तरसेम उर्फ मिनी निवासी रतिया व संदीप उर्फ कालू निवासी टोहाना को गिरफ्तार किया है। इस बारे पुलिस को जसवंत निवासी रतिया ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था की जब वह अपने दोस्त के साथ मैडीकल से दवाई लेकर जा रहा था तो तीन चार व्यक्तियों आए और हमारे थपड़ मुके मार कर पिस्तोल दिखा कर बाइक छिन ले गये।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment