Advertisement

रानियां मैं शीघ्र से शीघ्र कोविड सेंटर खोला जाए डाक्टर राधेश्याम खुराना

 


डाक्टर राधेश्याम खुराना हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष नमो नमो मोर्चा व C.M Eminent माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटर जी से मांग की है रानियां विधानसभा मैं क्रोना का कहर जारी है और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है रानियां में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है जिससे मरीज रास्ते मैं ही दम तोड जाता है प्रशासन ने नहीं कोई आक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है|



जिससे मरीज रास्ते में दम तोड जाते कोई एम्बूलैंस सुविधा नहीं मेरी प्रशासन से मांग इनकी तरफ ध्यान दें रानियां में शीघ्र से शीघ्र कोविड सेंटर खोलना जरूरी है



No comments:

Post a Comment