Advertisement


 


*जीन्द पुलिस कर रही है कोरोना संक्रमित लोगो की सहायता।*


*रैड क्रास व सिविल प्रशासन के साथ मिलकर मरीजों तक जीन्द पुलिस की गाडी में भेजे जा रहे हैं आॅक्सिजन सिलेण्डर*


*हरियाणा पुलिस सेवा, सुरक्षा सहयोग* के साथ काम कर रही है कोरोना महामारी के दौरान दिन-रात सडकों पर आपको सिर्फ पुलिस ही दिखाई देगी। इस महामारी के दौरान डर सबको लगता है फिर भी पुलिस के जवान बिना किसी थकान के इस महामारी से लोगो को बचाने के लिए सेवा व सहयोग कर रहे है। हरियाणा पुलिस ने महामारी के दौरान एक और बहुत ही सराहनिय कदम उठाया है।

सलाम खाकी न्यूज़


जींद पुलिस 15 मई (2021)

हेल्पलाईन पर मरीजों को मदद देने, पुलिस के वाहनों से मरीजों को हस्पताल पहुंचाने के बाद अब जीन्द पुलिस कोरोना संक्रमित लोगों के लिए उनके घर तक पीसीआर में आॅक्सीजन सिलैण्डर रखकर भी पहुचा रही है।





*जीन्द पुलिस अघीक्षक वसीम अकरम* द्वारा जिला पुलिस के जवानों को आदेश दिये है कि इस महामारी के दौरान लोगो की हर सम्भव सेवा करेंगे। जीन्द पुलिस ने जरूतरतमंद लोगो तक आॅक्सिजन सिलेण्डर पहुचाने का बेडा उठाया है हर रोज रैड क्रास व सिविल प्रशासन की मदद से लोगो तक आॅक्सिजन सिलेण्डर जीन्द पुलिस की गाडियों में भेजे जा रहे है। इस कार्य को देखते हुए लोग जीन्द पुलिस के जवानों को दुआएं व आर्शिवाद भी दे रहे है।




कोई भी कोरोना पीडित व्यक्ति व उसका परिवार आॅक्सीजन के लिए रेडक्रॉस की देखरेख में चल रहे आनलाईन पोर्टल http://oxygenhry.hry.in/ पर आवेदन कर सकता है।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment