Advertisement


 

फतेहाबाद रतिया स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 12 किलो कचरा डोडा पोस्त सहित बाईक सवार को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 24 मई। नशा तस्करी करने के आरोप में  स्पेशल स्टाफ फतेहाबाद पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक को गिरफ़्तार




कर उसके कब्जे से 12 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम बलकार सिंह निवासी मोफर थाना झनीर (पंजाब) बताया है।




 थाना सदर रतिया में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्पेशल स्टाफ फतेहाबाद की टीम




 एएसआई प्रवीन कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब गांव पिलछियां के नजदीक पहुंची तो गांव की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहा युवक सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और मोटरसाइकिल को वापस




 मोडऩे लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर उसके कब्जे से एक प्लास्टिक कट्टे को चैक किया तो उसमें से 12 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर असली सप्लायर की पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

-----------------------

No comments:

Post a Comment