Advertisement


 भट्टूकलां पुलिस ने सरकारी स्कूल से कैमरे चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, 15 कैमरे बरामद

सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद, 24 मई। थाना भट्टूकलां पुलिस ने सरकारी स्कूल बोदीवाली में चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी श्री




 सुभाष चन्द्र ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान रामनिवास निवासी बोदीवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए 15 कैमरों को बरामद कर उसे



 माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस बारे थाना भट्टूकलां पुलिस ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसीपल अनिल कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था।




 आरोप था कि रामनिवास रात को स्कूल परिसर में घुसकर वहां से 8 कैमरे व प्राइमरी स्कूल से 7 कैमरे सहित कुल 15 सीसीटीवी कैमरे चोरी कर ले गया है। इस मामले में थाना प्रभारी एसआई औमप्रकाश की पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए




 आरोपी के खिलाफ चोरी का मामवा दर्ज कर उसे बस अड्डा बोदीवाली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरीशुदा कैमरों को आरोपी की खेत ढांणी से बरामद किए है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment