खरखौदा। सब्जी के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही शराब का टेंपो पलटा
कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए बढ़ाई गई सख्ती के साथ कई सामानों की जहां कालाबाजारी हो रही हैं, वहीं शराब की तस्करी भी होने लगी है। इसके लिए लोग अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस बात से पर्दा उस समय उठा जब केएमपी के रास्ते आजादपुर सब्जी मंडी में ले जाई जा रही सब्जी का टेंपो पलट गया और सब्जियों के नीचे छिपाई गई शराब सड़क पर बिखर गईं। मामले में खरखौदा पुलिस ने केएमपी की पेट्रोलिग पार्टी के सदस्य दीपक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है, जिसके बाद आरोपित टेंपो चालक मातन, झज्जर निवासी विकास को गिरफ्तार कर लिया

No comments:
Post a Comment