सोनीपत।
घोड़ी पर बैठा दूल्हा, लेकिन कर दी छोटी सी गलती, जिला उपायुक्त ने काट दिया चालान। शहर के दिल्ली रोड पर सिक्का कालोनी के पास बारात निकल रही थी। इस दौरान घोड़ी पर बिना मास्क लगाए दूल्हा बैठा हुआ था। कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण के लिए शहर में निकलते डीसी श्यामलाल पूनिया की नजर दूल्हे पर पड़ी। इस पर उन्होंने तुरंत गाड़ी से उतरकर बारात को रुकवाया और कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर दूल्हे का 500 रुपये का चालान कराया। साथ ही बारात में शामिल अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हिदायत दी।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:
Post a Comment