Advertisement

गांवों में पुलिस ने गस्त व चैकिंग अभियान चला, कोरोना काल में आमजन पुलिस का करें सहयोग, जारी हिदायतों की पालना करें, स्वयं व अन्य को करें जागरूक -- एसएचओ रोड़ी

 


कालांवाली क्षेत्र के कस्बा रोड़ी थाना में तैनात

 एसएचओ गुरमीत सिंह ने अपनी टीम के साथ विकेंट लॉक डाउन दौरान शनिवार को गस्त व चैकिंग अभियान चला, सूरतिया नाका चैक करने के बाद, फग्गू में मैन रोड़ पर दूकानों को बन्द करवाया, इसके अलावा थिराज बस स्टैंड, पंजमाला ,अलीकां बस स्टैंड एवं गांव में बनी मार्केट में दुकानों को चैकिंग करने पहुंचे और इधर उधर घूम रहे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने की नसीहत देते हुए भविष्य में विकेंट लॉक डाउन शुरू होने के दौरान इस तरह से बाहर चलने फिरने की बजाय अपने अपने घरों में ही रह कर बचाव करने की बात कही।



इसके अलावा रंगा, लहंगेवाला, मतड़ तथा रोड़ी नाका पर भी चैकिंग अभियान चला लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अकेले पुलिस ही नहीं हम सब मिलकर इस महामारी फैलने से रोकने में सहयोग करना चाहिए  



थाना प्रभारी ने बताया कि इस दौरान छुटपुट दूकाने खुली मिली, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना करने की हिदायत दी गई। 



जबकि अधिकतर जागरूक दुकानदारों ने निर्धारित समय अनुसार अपनी अपनी दुकानों को बंद कर रखा। उन्होंने बताया कि कोविड 19 काल दौरान संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है अतः मास्क पहनने और रात्रि में बिना किसी ज़रुरी काम के घरों में से बाहर न निकलें आदि बातों को ध्यान में रखते हुए स्वयं अमल करें और अपने आसपास अन्य लोगों को भी जागरूक करे । 



उन्होंने बताया कि गांव गांव जाकर चैकिंग करने का कार्य जारी है लेकिन काफी बड़ा क्षेत्र होने के कारण अकेले पुलिस को भी निगरानी रखने में दिक्कत न आए इसलिए आमजन भी पुलिस को सहयोग करें, अपने अपने घरों में रहें, मास्क लगाकर रखें और बिना बजह इधर उधर न घूमें भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें आदि बातों पर ध्यान करते हुए सहयोग करें ताकि हम सब मिलकर इस कोरोना काल दौरान संकट की घड़ी में बिमारियों से बचाव रख सकें क्योंकि जिंदगी अनमोल है इसकी कद्र करें।

No comments:

Post a Comment