Advertisement

जिला पुलिस से सेवा निर्वृत हुए 14 पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुआ विदाई समारोह

 जिला पुलिस से सेवा निर्वृत हुए 14 पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुआ विदाई समारोह



सिरसा-30 अप्रैल...... जिला पुलिस से सेवा निर्वृत हुए 14 पुलिस कर्मियों के समान में विदाई पार्टी का भी आयोजन किया गया । जिला पुलिस से सेवा निर्वृत हुए निरीक्षक दल्ले राम, छबील दास, उप निरीक्षक कैलाश चंद्र, कन्हैया लाल, राजेंद्र सिंह, उप निरीक्षक हनुमान सिंह, राजा राम, निहाल सिंह, सुरेश कुमार, सुंदर सिंह, सीता राम, राजवीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक वजीर सिंह, एचसी विरेंद्र सिंह को उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी व उप पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने जिला पुलिस की और से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की गई ।


इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी व उप पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने सेवा निर्वृत पुलिस कर्मियों से कहा कि जिसा तरह उन्होने पुलिस विभाग में बेहतर कार्य किया है उसी तरह आगे के जीवन में भी अपने आप को कार्यशील रखें और समाज हित के कार्यो में बढचढ कर भाग ले । उन्होने कहा की पुलिस की नौकरी के दौरान अक्सर पुलिस कर्मी घर से दुर रहते है और विभिंन परिस्थितियो में नौकरी करने का अवसर मिलता है । उन्होंने कहा की पुलिस कर्मी जंहा भी नौकरी करते है सहरानीय कार्य कर पुलिस विभाग कि छवि के लिए काम करना चाहिए । इस अवसर पर इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, ओ एस आई बनवारी लाल, लाइन अफसर महावीर सिंह व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment