हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बङी कार्यवाहीः-
लाखो रुपयो की किमत की 48 किलो 400 गराम गाजा पत्ती बरामद
हिसार 02 मई- हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्युरो मधुबन (करनाल) के पुलिस महानिदेशक ए.डी.जी.पी.श्रीकान्त जाघव के नेतृत्व मे हरियाणा भर मे मादक पदार्थो की तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव HSNCB Hissar के मार्ग दर्शन मे लाखो रुपयो का गाजा पकडने मे बङी सफलता हासिल की है । इस सम्बध मे जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट जिला फतेहाबाद के प्रभारी सब-इन्सपैक्टर भजन दास ने बतलाया कि बरामद किया गया गाजा कि सप्लाई हिसार क्षेत्र की जानी थी । उन्होने बतलाया कि दोराने नाकाबन्दी पुलिस टीम युनिट फतेहाबाद के सहायक -उप -इन्स्पैक्टर अजीत सिहं , HC महेश कुमार . EHC सतीश कुमार , सिपाही राजेश कुमार गाडी सरकारी चालक EHC राधेश्याम कैम्प चौक पर मोजुद थे कि सुचना मिली की दुकान न. 19 पुरानी सब्जी मण्डी हिसार जिसमे कैटरिग का गोदाम है बडी मात्रा मे कोई नशाीला प्रदार्थ छुपा रखा है जिस पर रितिक पुत्र ईश्वर बांसल निवासी ढाण बढवाली किरायेदार दुकान न. 19 पुरानी सब्जी मण्डी हिसार दुकान पर पहुचे तो रितिक अपनी दुकान पर हाजिर नही मिला फिर DSP HSNCB हिसार की मौजुदगी मे दुकान की तलाशी ली दुकान के अन्दर से 48 किलो 400 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई है । युनिट प्रभारी ने बतलाया कि इस सम्बध मे थाना HTM हिसार मे मादक प्रदार्थ अधिनियम के तहत रितिक उक्त के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है । उन्होने बतलाया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके तस्करी के इस नेटवर्क से जुङे सभी लोगो को खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।

No comments:
Post a Comment