*रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेचते दो व्यक्ति गिरफ्तार, 3 इंजेक्शन सहित 40000 रुपए बरामद*
थाना अर्बन एस्टेट हिसार की पुलिस टीम ने उप पुलिस अधीक्षक श्री जोगिंद्र शर्मा व उप पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु लोहान, एचपीएस के निर्देशन में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए दो व्यक्तियों को काबू कर तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन और 40000 रुपए बरामद किए है।
थाना अर्बन एस्टेट हिसार में सूचना मिली कि होली अस्पताल के मेडिकल स्टोर मालिक अरुण खुराना कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए जाने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर को ब्लैक कर 40000 रुपए में मुकेश व रमेश को बेच रहा है। *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* ने मामला संज्ञान में आते ही उप पुलिस अधीक्षक श्री जोगिंद्र शर्मा,एचपीएस व उप पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु लोहान, एचपीएस को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के आदेश दिए।
जिस पर उप पुलिस श्री जोगिंद्र शर्मा,एचपीएस व उप पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु लोहान ,एचपीएस के निर्देशानुसार थाना प्रबंधक अर्बन एस्टेट ने सीनियर डर्ग्स कंट्रोल अधिकारी रमन कुमार और डॉक्टर तरुण भूटानी के साथ संयुक्त रेडिंग पार्टी तैयार की और मुकेश व रमेश वर्मा को 40000 रुपए देकर अरुण खुराना से रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने को कहा। मुकेश व रमेश वर्मा ने अरुण खुराना से इंजेक्शन के बारे में बात कर रेडिंग पार्टी को कुछ समय के लिए इंतजार करने को कहा। थोड़ा समय बीतने पर एक सफेद रंग की गाड़ी होली अस्पताल के पास में मुकेश व रमेश वर्मा के नजदीक आकर रूकी। मुकेश ने अरुण खुराना को पैसे देकर रेडिंग पार्टी की तरफ इशारा किया , जिस पर संयुक्त रेडिंग पार्टी में बिना देरी किए अरुण खुराना व गाड़ी चालक पार्थ खुराना को गाड़ी सहित काबू कर 3 रेमडेसिविर इंजेक्शन और 40000 रुपए बरामद किए। बरामद रेमडेसिविर इंजेक्शन, 40000 रुपए और गाड़ी को कब्जा पुलिस लेकर मुल्तानी चौक निवासी अरुण खुराना और पार्थ खुराना के खिलाफ थाना अर्बन एस्टेट हिसार में औषधि एवम् प्रशाधन अधिनियम/ आपदा प्रबंधन अधिनियम/ आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा आईपीसी की धारा 420/34 के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में आगे जांच जारी है।

No comments:
Post a Comment